परिवहन मंत्री बोले- भारत के स्वाभिमान के लिए महाराणा प्रताप ने खुदको किया न्योछावर

बरेली। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर जीआईसी के ऑडिटोरियम में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने भारत के स्वाभिमान के लिए अपने आपको न्योछावर किया। उनके बलिदान पर पूरा देश गर्व करता है। उनसे प्रेरणा लेकर हम सबको देश के लिए मर मिटने का संकल्प लेना चाहिए। अपने धर्म, अपनी संस्कृति और स्वर्णिम भविष्य स्वयं तय करो। करवट लेने का समय है, आप स्वयं युग परिवर्तक हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ में महाराणा प्रताप भवन बनेगा। संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भुवनेश्वर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जयंती पर हम राष्ट्र सर्वोपरि एकता का संकल्प लें। देश को जरूरत पड़ेगी तो क्षत्रिय रणबांकुरे सीमा पर भारतीय सेना का साथ देने को संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि वर्ण व्यवस्था के अनुसार हिन्दू या सनातनियों में चार वर्ण ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र रोजगार के साधन और कर्म के अनुसार विभाजित हो गए है। बरेली जिलाध्यक्ष सर्वेश्वर पाल सिंह ने कहा कि देश में न कानून का डर और न शासन का भय है। पिछड़ों और दलितों के नाम से राजनीति करने वालों से समाज सावधान रहे। आज महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम में राष्ट्र एकता का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस, अरविंद सिंह, रामवीर सिंह, सेंट्रल यूपी से प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया, पश्चिमी प्रदेश के अध्यक्ष जय गोविंद सिंह, ऋऋषि पाल सिंह, महानगर अध्यक्ष सर्वेश सिंह, भाजपा महामंत्री शिव प्रताप सिंह, बंटी ठाकुर, अमित सिंह चौहान, शिवेंद्र सिंह, भारती चौहान, रंजना सोलंकी, आकाश प्रताप सिंह, आरती चौहान, संजय भदोरिया, ओम प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *