बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा के मोहल्ला शेर अली गौटिया में पत्नी से विवाद के बाद 32 वर्षीय इमरान अंसारी ने पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव तीन दिन तक लटका रहा, जब गर्मी मे शव सड़ने से बदबू आई तो पता चला। सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को मौके से एक कागज पर लिखा मिला कि पत्नी ने मुझे धोखा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलियास अपने तीन बेटों रिजवान, इमरान और अयान के साथ जोगीनवादा में रहते हैं। इमरान घर की दूसरी मंजिल पर रहता था। नीचे के हिस्से में माता-पिता और दोनों भाई रहते हैं। इमरान का निकाह पीलीभीत के खैरपुर, पूरनपुर निवासी गुलफशा से पांच साल पहले हुआ था। दोनों को तीन साल का बेटा हमदान भी है। इमरान शराब पीने का आदी था और उसका पत्नी से आए दिन इसको लेकर विवाद होता था। इसी वजह से उसके पिता ने उसे दूसरी मंजिल पर कमरा रहने के लिए दिया था। एक महीने पहले उसकी पत्नी मायके चली गई थी। इस मामले को लेकर दो दिन बाद पंचायत भी होनी थी। एक सप्ताह पहले इमरान पत्नी से मिलने ससुराल गया था लेकिन ससुराल वालों ने गुलफशा को साथ भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। शव तीन दिन पुराना हुआ तो फूल कर सड़ गया। बदबू आने पर परिजनों और पड़ोसियों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि इमरान कई बार घर से दो से चार दिन तक लापता रहता था। इसलिए उसकी किसी ने तलाश नही की। थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगा कर आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। इमरान का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तरफ से किसी पर कोई आरोप नही लगाया गया है।।
बरेली से कपिल यादव