जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

बरुआसागर(झांसी)विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट)की तरफ से रैली निकालकर प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति का संदेश दिया गया।रैली का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।इस दौरान पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओं के नारे लगाते हुए संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पास से रैली की शुरुआत कर नगर के तमाम चौराहों से होती हुई वापिस उसका विसर्जन संस्थान पर हुआ। रैली में तख्तियां लेकर चल रहे प्रशिक्षण छात्रों ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी दी।पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा ने संदेश दिया कि महज पेड़ों का रोपण करने से ही हमारी जिम्मेदारी समाप्त नहीं होती। पेड़ों के आत्मनिर्भर होने तक हमे उनकी रक्षा करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड सूखा का दंश झेल रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण जल संरक्षण के प्रति लोगों का लापरवाह होना है। ऐसे में पानी बचाने के लिए हम सभी को अभी से ही संकल्प लेना चाहिए कि पानी की एक एक बूंद का हम सदुपयोग ही करेंगे।संस्थान के टीचरों ने बताया कि जिस प्लास्टिक का प्रयोग हम कर रहे है। उसका निस्तारण सैकड़ों सालों में होता है। जिसकी वजह से पर्यावरण बुरी तरह दूषित हो रहा है। ऐसे में हमें प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा ने सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा कि पेड़ हमारे सच्चे दोस्त होने चाहिए।उनसे मिलने वाली आॅक्सीजन से वातावरण सुरक्षित व स्वच्छ रहता है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में एक कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पेड़ों का रोपण किया जाएगा। बेहतर पर्यावरण पर हमारा सुनहरा भविष्य टिका हुआ है। इस मौके पर संस्थान के अध्यापक सहित छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *