बरेली। जनपद मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री पदों पर हुई भर्ती मे धांधली के लगे आरोपों पर आखिरकार जांच रिपोर्ट ने मुहर लगा दी। शिकायत के आधार पर की गई जांच में 18 मामलों में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। लेखपालों ने आय और निवास प्रमाण पत्र जारी करने में खेल किया था। जांच में इसकी पुष्टि के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई। पिछले माह 311 पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती की प्रक्रिया पूरी हुई। भर्ती की सूची प्रकाशित होने के बाद चयनित नही होने वाली महिलाएं, युवतियां लगातार धांधली के आरोप लग रही थीं। एक महिला से भर्ती के नाम पर 70 हजार रुपये लेते हुए सीडीपीओ का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपों को और बल मिल गया था। शिकायतों की जांच के लिए सीडीओ की ओर से गठित की गई पांच बाबुओं की कमेटी ने 53 मामलों में आय प्रमाण पत्र जारी करने में गड़बड़ी पकड़ी थी। इन मामलों को संबंधित एसडीएम को भेजकर जांच कराने के लिए कहा था। शुक्रवार को 53 मे से 48 मामलों में जांच रिपोर्ट आ गई। 30 मामलों मे आरोप निराधार पाए गए है जबकि 18 शिकायतें सही पाई गई। एसडीएम के स्तर से भेजी गई जांच रिपोर्ट के मुताबिक निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र जारी करने मे गड़बड़ी की गई। 18 शिकायतों में सबसे ज्यादा आंवला में 8, सदर तहसील में 2, फरीदपुर में 5, नवाबगंज में 2, बहेड़ी में एक मामले में फर्जीवाड़ा पकड़ा है। अभी पांच मामलों में जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। जांच मे सही पाए गए मामलों को सीडीओ जग प्रवेश की ओर से जिलाधिकारी अविनाश सिंह को भेज दिए गए।।
बरेली से कपिल यादव