बरेली। बदलते मौसम मे बच्चे डायरिया और बुखार की चपेट में आ रहे है। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वार्ड में 20 में से 14 बच्चे डायरिया से ग्रसित हैं। पिछले दिनों 20 बेड का बच्चा वार्ड फुल हो जाने पर अस्पताल प्रबंधन ने 7 बेड बढ़ाए थे। बच्चा वार्ड में कुल 27 बेड हैं। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि भर्ती बच्चों को बेहतर इलाज करने के लिए डाक्टरों को निर्देश दिए हैं। चिकित्सकों के अनुसार मौसम में बदलाव के चलते डायरिया और बुखार के रोगी बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। इसके लिए परिजनों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बच्चों को तरल पदार्थ का सेवन ज्यादा से ज्यादा कराएं। गर्मी से बचाव करें।।
बरेली से कपिल यादव