उद्यमियों की समस्या सुनकर भड़के योगी सरकार के मंत्री नंदी, लापरवाह अफसरों को निलंबन की चेतावनी

बरेली। उद्योग-धंधों को चलाने मे आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए शुक्रवार को यूपीसीडा (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण) की ओर से आयोजित उद्यमी समाधान दिवस में उद्यमियों ने पीड़ा बयां की। समस्याओं को लेकर उद्यमी मुखर रहे और औद्योगिक विकास मंत्री की मौजूदगी में व्यवस्था की बखिया उधेड़ दी। लापरवाही के मामले सुनने के बाद नाराज हुए मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अधिकारियों को हड़काया तो दो अधिकारियों पर कार्रवाई और एक को जांच के बाद निलंबित करने के निर्देश दिए। दरअसल, बरेली-मुरादाबाद मंडल के उद्यमियों की परेशानियों का त्वरित निस्तारण करने के लिए शुक्रवार को प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने उनसे सीधा संवाद किया। इसमें उद्यमियों ने खुलकर अपनी बातों को रखा। साथ ही औद्योगिक विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में सवाल जवाब के सत्र में अमरोहा के उद्यमी जीके शर्मा ने कहा कि उन्होंने ट्रांसफार्मर की समस्या के लिए जिला उद्योग केंद्र को शिकायती पत्र दिया था, लेकिन उसका निस्तारण नहीं हुआ। तभी मंत्री के पूछने पर डीआईसी और बिजली विभाग के अधकारियों ने सटीक जवाब नही दिया। इस पर मंत्री ने कहा कि दोनों में से एक अधिकारी गलत बोले रहे हैं। इसकी छानबीन की जाएगी, दोनों में से जो भी दोषी होगा, उसका निलंबन तय है। इसके बाद नन्दी ने एक-एक उद्यमियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का भरोसा दिया। कार्यक्रम में नन्दी ने कई उद्यमियों को आवंटन पत्र, प्रशस्ति पत्र, उत्पादन प्रमाण पत्र एवं मानचित्र स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस दौरान भरापचपेड़ा पीलीभीत औद्योगिक क्षेत्र का प्रस्तुतिकरण किया गया और योजना को प्रारम्भ किया गया। इस दौरान लॉजिस्टिक और वेयर हाउस का प्रस्तुतिकरण किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *