बरेली। जनपद में आलू पैक हाउस का निर्माण होगा, इससे निर्यात की संभावनाएं बढ़ेंगी। इसके साथ ही बरेली मंडल के किसानों के साथ उत्तराखंड के किसानों, एफपीओ और निर्यातकों को लाभमिलेगा। गुरुवार शाम मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कमिश्नरी सभागार में पैक हाउस बनाने के संदर्भ में बैठक कीं। इस दौरान आलू का पैक हाउस बनाने के लिए वाशिंग लाइन का होना महत्वपूर्ण बताया गया। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंडल स्तरीय विपणन अधिकारी और मंडी सचिव ने बताया कि तहसील नवाबगंज मंडी मे पैक हाउस बनाए जाने के लिए पर्याप्त स्थान है। जिस पर मंडलायुक्त ने किसानों और निर्यातकों से उनके विचार और किस प्रकार की सुविधाएं उन्हें चाहिए, इस संबंध में चर्चा की। एपीडा से डॉ. सीबी सिंह ने आनलाइन बैठक में उपस्थिति दर्ज कराते हुए पैक हाउस को बरेली के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य पार्ट मंडी परिषद से होगा। मंडलायुक्त ने पूछा कि पैक हाउस में आमतौर से साटिंग, ग्रेडिंग व पैकेजिंग की सुविधा पर उपलब्ध होती है। इसके अतिरिक्त भी कोई सुविधा यदि निर्यातकों को चाहिए तो वह अपने विचार रख सकते है। साथ ही फ्रोजन सिस्टम को भी जोड़ने का सुझाव दिया, क्योंकि ताजा फल, सब्जी आदि सीजनल होते है और बहुत शीघ्र खराब हो जाते हैं। बैठक मे सुझाव दिए कि पैक हाउस का निर्माण के लिए शहर से बाहर और हाईवे के निकट स्थान चिन्हित किया जाए। जिससे बड़े ट्रक और कंटेनर आ-जा सकें और वे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और नो-इंट्री की समस्या मे न फंसे। फ्रोजन सिस्टम पैक हाउस के निकट ही प्राइवेट स्तर से भी शुरू कराया जा सकता है। आईक्यूएफ की स्थापना के लिए पूर्व अनुभवी लोगों से सुझाव लिए जाए। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए गए कि आलू का पैक हाउस बनाने के लिए वाशिंग लाइन का होना महत्वपूर्ण है। निर्यात की दृष्टि से आलू, मिर्च, शिमला मिर्च की मंडल स्तरीय समिति बनाएं। व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए। जिससे कृषक, एफपीओ व संबंधित अधिकारी आपस मे सहजता से समन्वय स्थापित करते हुए इस कार्य को गति दे सके। संयुक्त कृषि निदेशक, उप निदेशक उद्यान, मण्डल के समस्त जनपदों के जिला उद्यान अधिकारी, मंडी सचिव, प्रगतिशील कृषक, एफपीओ संचालक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव