आंवला, बरेली। जनपद के आंवला क्षेत्र मे मंडी समिति के सामने नाले किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव की जांघ को कुत्ते नोचकर खा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आंवला पुरैना सिद्ध स्थली के समीप मंडी समिति के सामने नगर से निकलने वाले पानी का नाला है। पालिका की ओर से नाले की सफाई कर कीचड़ को बाहर निकाला गया है। रविवार की देर शाम एक युवक का शव सड़क के किनारे उक्त नाले की कीचड़ में पड़ा मिला। मृतक की जांघ को कुत्ते नोंचकर खा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान बिलौरी गांव निवासी शंकर (25) के रूप मे हुई। प्रधान महावीर सिंह ने बताया कि मृतक शराबी था। वह मोहम्मदपुर पथरा गांव निवासी एक व्यक्ति की नाटक कम्पनी मे काम करता था। वह शराब के नशे में घंटों कही न कही पड़ा रहता था। अविवाहित होने के कारण वह नाटक कंपनी के साथ ही रहता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने दिन में किसी समय मौत होने और घंटों तक शव पड़ा होने के कारण कुत्तों ने नोंच खायाा। मृतक के भाई हीरालाल ने बताया कि वह दोपहर में घर से खाना खाकर आंवला आया था। उनके पिता की मौत हो चुकी है, मां बीमार है। वह दो भाई और एक बहन में दूसरे नंबर का था।।
बरेली से कपिल यादव