23 केंद्रों पर नीट की परीक्षा, कई जगह अव्यवस्थाओं से जूझे अभ्यर्थी, 97 प्रतिशत रही उपस्थिति

बरेली। शहर के तमाम केंद्रों पर रविवार को नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों का जमावड़ा रहा। जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतजामात किए गए थे। जिसमें पंजीकृत 10932 में से 10669 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जबकि 263 अनुपस्थित रहे। सुरक्षा के बीच परीक्षा कराई गई। जिन केंद्रों पर परीक्षा होनी थी वहां एक दिन पहले ही पुलिस एवं प्रशासन ने अपने इंतजाम कर लिए थे। सुबह से ही अभ्यर्थियों का केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया था। 11 बजे प्रवेश शुरू हुआ तो बॉयोमेट्रिक वेरीफिकेशन, फेस रिकग्निशन और प्रवेश पत्र देखने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने दिया गया। जो छात्राएं परीक्षा देने के लिए धातु के गहने या अन्य पिन आदि लगाकर आईं थी वो भी प्रवेश से पहले उतरवा दिए गए। इस बीच कुछ अव्यवस्थाओं की वजह से अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा। बरेली कॉलेज के ई-ब्लॉक में टैबलेट और बायोमेट्रिक मशीन में गड़बड़ी की वजह से अभ्यर्थी परेशान हुए। थोड़ी देर के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन को रोकना पड़ा। परीक्षा केंद्रों पर सख्ती दिखी। कॉलेज गेट पर प्रवेश पत्र की जांब, मशीन के माध्यम से चेहरे को स्कैन करने के बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। केंद्रों के बाहर पुलिस मुस्तैद रही। परीक्षा के दौरान प्रशासनिक अफसर केंद्रों का लगातार निरीक्षण करते रहे। कड़ी निगरानी रही। अफसरों के मुताबिक सभी केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कहीं कोई समस्या नहीं आई। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी उत्साहित नजर आए। वही अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर मे फिजिक्स और केमिस्ट्री के सवाल कठिन थे, जिनको हल करने में काफी समय लगा। निर्धारित समय से दो घंटे पहले ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों के बाहर पहुंच गए थे। कुछ बच्चे अपने मां-बाप तो नवविवाहिताएं पतियों के साथ परीक्षा देने पहुंची। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए 23 केंद्र बनाए गए थे। केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों के साथ अभिभावकों को भीड़ दिखी। यहां उत्तराखंड से भी अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। दोपहर दो बजे परीक्षा शुरू हुई। वही बरेली कॉलेज परीक्षा केंद्र में चेकिंग के दौरान उपकरणों में खराबी आ गई थी। एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने बताया कि इस बार बहुत कम अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *