बरेली। उर्स-ए-ताजुश्शरिया मे चार और पांच मई को देश-विदेश से लाखों की संख्या में जायरीन आने का अनुमान है। इसके लिए यातायात पुलिस ने दो दिन के डायवर्जन व्यवस्था लागू की है, साथ ही रविवार व सोमवार को पुराना रोडवेज बस अड्डा बंद रखा जाएगा। बसों का संचालन सेटेलाइट स्टैंड से होगा। शनिवार को एग्जाम को लेकर डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों और सभी पुलिसकर्मियों के साथ ब्रीफिंग की। नेशनल एलिजिबिलिटी इंट्रेंस टेस्ट (नीट) रविवार को शहर के 23 केंद्रों पर होगा। परीक्षा मे 13408 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे और दोपहर 2 से शाम 6 बजे (दिव्यांगों के लिए) आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र पर एक-एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया है। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रखी जाएंगी। पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। यहां परीक्षा केंद्र बनाए गए राजकीय इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज, एसवी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, साहू गोपीनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, सीबीगंज इंटर कालेज, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय एनईआर, बरेली कॉलेज के ब्लॉक ए, बी, सी, डी और ई, मौलाना आजाद इंटर कालेज, रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर ब्लॉक ए, पीलीभीत बाईपास रोड, एम जेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय कैम्पस, ब्लॉक बी, गुलाब राय इंटर कॉलेज, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, पीसी आजाद इंटर कॉलेज, कुंवर रंजीत सिंह इंटर कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय नंबर-1, जेआरसी, केन्द्रीय विद्यालय नंबर-2, जेएलए में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए कई विभागों के अधिकारियों की बतौर मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई है। पशु पालन विभाग, चकबंदी विभाग, सिविल डिफेंस, खंड विकास कार्यालय, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सहकारिता विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, श्रम विभाग, लघु सिंचाई, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर तैनात किया है। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर परीक्षा सकुशल संपन्न कराने और शांति व्यवस्था के मद्देनजर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने परीक्षा के पूर्व केंद्रों का भ्रमण कर तैयारी का आकलन किया।।
बरेली से कपिल यादव