बरेली। बीसलपुर रोड स्थित राधा माधव पब्लिक स्कूल मे फीस जमा न करने पर शनिवार सुबह हंगामा हो गया। स्कूल प्रबंधन ने सैंकड़ों छात्रों को कैंपस में एंट्री करने से रोक दिया। अभिभावकों के साथ पहुंचे छात्रों ने इस पर हंगामा करना शुरू कर दिया। अभिभावकों ने बताया कि छात्रों की एक-दो महीने की फीस बकाया है। इस कारण उनको प्रवेश से रोका जा रहा है। सैंकड़ों छात्रों को रोकने के कारण बरेली-बीसलपुर रोड पर जाम की स्थिति बन गई। अभिभावकों ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि रोड पर बच्चों को खड़ा कर दिया गया है जबकि यहां से लगातार वाहन गुजर रहे हैं। ऐसे में किसी बच्चे को चोट भी लग सकती है। अभिभावक ने फोन कर यूपी 112 को सूचना दी। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से बात की तो छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। आरोप है कि फीस न देने की वजह से छात्रों को टेस्ट नही देने दिया गया। स्कूल प्रबंध समिति के सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि स्कूल में मासिक परीक्षा चल रही है। जिसके लिए प्रवेश पत्र जारी होते हैं। इसके चलते भीड़ रही। विद्यालय से किसी भी छात्र या अभिभावक को फीस के लिए परेशान नहीं किया जाता है। फीस भरने की आखिरी तिथि 15 अप्रैल थी।।
बरेली से कपिल यादव