सिरौली, बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव आटा फंदापुर मे शुक्रवार देर रात 20 वर्षीय गौरी की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे किडनी और फेफड़े खराब होने से मौत होने की पुष्टि हुई। गांव आटा फंदापुर निवासी गौरी की तीन साल पहले शेरगढ़ के गांव नवापुरा में शादी हुई थी। वह ससुराल से 15 दिन बाद ही पड़ोसी प्रेमी हरवीर के साथ पंजाब चली गई थी। जहां पर उसे एक बेटी पैदा हुई लेकिन बेटी का कुछ समय बाद निधन हो गया। उसके बाद से वह दिमागी रूप से परेशान रहने लगी। उसका लंबे समय से इलाज चल रहा था। वह हाल ही मे अपने प्रेमी के साथ गांव लौट आई। जहां पर शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई। परिजनों को जानकारी हुई तो हंगामा कर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किडनी और फेफड़े खराब होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में सिरौली थानाध्यक्ष रामरतन ने बताया कि युवती की मौत किडनी और फेफड़े खराब होने के कारण हुई है। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है।।
बरेली से कपिल यादव