बरेली। आम लोगों से सीधे जुड़ने और अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने खाकी साथी इन्फोलाइन शुरू की। तीन महीने मे 26 जनवरी से 26 अप्रैल तक इसमें 32,500 लोगों ने फोन किए। लोगों के फोन पर पुलिस ने 659 जरूरी सूचनाएं जुटाते हुए अपराधियों पर कार्रवाई की। इन तीन महीनों में होली, ईद, रमजान, नवरात्रि और आंबेडकर जयंती जैसे बड़े त्योहारों को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में खाकी साथी का अहम योगदान रहा। टीम ने हर थाना क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों से संपर्क किया और माहौल पर पैनी नजर रखी। इस दौरान कानून-व्यवस्था से जुड़ी 255 अहम जानकारियां मिली। जिनके आधार पर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि तीन महीने मे अवैध शराब की 143, जुआ की 91, मादक पदार्थों की सप्लाई की 58, सट्टा की 33, गो-तस्करों की 12, चाइनीज मंझा बिक्री की 10 और अन्य अपराधों से संबंधित 57 सूचनाएं मिली। जिसमें पुलिस ने तुरंत काम कर कार्रवाई की। एक माह मे औसतन लगभग 220 और प्रत्येक दिन लगभग 7.5 महत्वपूर्ण सूचनाएं इससे पुलिस को मिली।।
बरेली से कपिल यादव