बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्राथमिक विद्यालय भिटौरा मे मकीन एनर्जी बीपीसीएल परसाखेड़ा के प्लांट मैनेजर गौरव कुमार द्वारा एक पानी आरओ भेंट किया गया। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा ने फीता काटकर किया गया। विधायक ने संस्था के मैनेजर की तारीफ कर अन्य विद्यालय को भी दान करने के लिए कहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य आभा रानी आर्य ने नवीन नामांकित बच्चों को बैग का वितरण किये गये। बैग पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। इस मौके पर सभासद अबोध सिंह, राहुल पांडे, हरप्रीत कौर, शिखा मिश्रा, नीतू शर्मा, जतिन चौहान आदि मौजूद रहे। सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।।
बरेली से कपिल यादव