बरेली। जनपद मे पशु तस्करी और कटान मे लिप्त लोगों पर एसएसपी अनुराग आर्य ने शिकंजा कस दिया है। उन्होंने पशु तस्करी और पुलिस पर हमले के आरोप में फरार छह आरोपियों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पांच फरवरी को इज्जतनगर क्षेत्र के सहारा मैदान मे संरक्षित पशुओं के अवशेष पड़े मिले थे। तब पुलिस ने अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ इज्जतनगर थाने मे मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे मे भोजीपुरा सैदपुर चुन्नीलाल निवासी साहिल, बारादरी के कसाई टोला निवासी सलीम हड्डी और मीरा की पैठ निवासी यासमीन के नाम खोले गए थे। तीनों पशु तस्कर मुकदमे में वांछित चल रहे है। कई जगह दबिश देने के बाद भी इन्हें नही पकड़ा जा सका है। एसएसपी अनुराग आर्य ने तीनों आरोपियों पर बीस-बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।।
बरेली से कपिल यादव