बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद अथर से निकाह करने वाली इरम बुधवार को पाकिस्तान मे प्रवेश कर गई। उसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। यहां से जाते समय इरम अपने बेटा और बेटी को गले लगाकर रोती रही। लाहौर की निस्तार कॉलोनी की रहने वाली इरम का 8 अप्रैल, 2008 को बरेली में बिहारीपुर मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद अथर से हुआ था। पति से मारपीट, तलाक का कोर्ट केस खत्म होने के बाद पुलिस और एलआईयू ने उन्हें पाकिस्तान जाने की परमिशन दी है। इसके बाद वह मंगलवार को पाकिस्तान के लिए रवाना हो गईं। इरम के दो बच्चे हैं। जिसमें एक बेटा मोहम्मद शाहे नूर 15 साल और बेटी आयजा 7 साल की है। वह अपने दोनों बच्चों को पाकिस्तान ले जाना चाहती थी। लेकिन कानूनी कारण से नही ले जा सकी। जाते वक्त कहा कि बेटा अब मैं जा रही हूं। यहां अपना ध्यान रखना और मन से पढ़ाई कर कुछ बन कर दिखाना।।
बरेली से कपिल यादव