सीआईएससीई बोर्ड मे बेटियों ने मारी बाजी, 10वीं में रिद्धिशा और 12वीं में इप्शिता बनीं टॉपर

बरेली। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से बुधवार को आईएससी (12वीं) और आईसीएसई (10वीं) का परिणाम जारी किया गया। बरेली में इस बार भी 10वीं व 12वीं में बेटियों ने बाजी मारी है। 10वीं में हार्टमन कॉलेज की रिद्धिशा मुखर्जी ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर मंडल में टॉप किया है। रिद्धिशा मुखर्जी के माता-पिता डॉक्टर हैं, लेकिन वह इंजीनियर बनना चाहती है। रिद्धिशा ने कहा कि वह आईआईटी करना चाहती हैं। इसके लिए कोचिंग कर रही हैं। अविजित अग्रवाल, साक्ष्या जैन व श्लोक ने भी 98 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। 12वीं में इिप्शता ग्रोवर 98.5 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बनी हैं। 12वीं की टॉपर इप्शिता ग्रोवर ने ह्यूमैनिटीज विषय में टॉप किया है। उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं। वह सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। वहीं 12वीं में कार्तिक सक्सेना ने 97.25, तनिष्क अरोरा ने 97 और रिद्धि खंडेलवाल ने 97 फीसदी से अंक प्राप्त किए हैं। इस बार हार्टमन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जिला सहित पूरे बरेली मंडल में सर्वाधिक अंक हासिल किए है। मेधावियों ने बताया कि मंगलवार रात परिणाम घोषित होने की सूचना से बेचैनी बढ़ गई थी। बुधवार सुबह 11 बजे परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों ने वेबसाइट पर परिणाम देखा। एक हीआ समय पर कई लोगों की ओर से साइट पर रिजल्ट देखने के कारण स्पीड धीमी हो गई। कई प्रयास के बाद परिणाम देख विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। इसके बाद उन्होंने स्कूलों का रुख किया। वहां सहपाठियों और शिक्षकों के साथ खुशी मनाई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *