आढ़तियों ने जाम और जल निकासी की उठाई समस्या, अनुबंध के लिए दिया एक सप्ताह का समय

बरेली। शहर की डेलापीर मंडी मे 25- 30 साल पूर्व आवंटित की गई सैकड़ों दुकानों के एग्रीमेंट को लेकर मंगलवार को बुलाई गई बैठक में व्यापारियों ने मंडी सचिव के सामने जल निकासी और जाम की समस्या उठाई। सचिव ने व्यापारियों को समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देने के साथ दुकानों का एग्रीमेंट कराने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी। डेलापीर मंडी में करीब 350 दुकानों का आवंटन 1997-98 से लेकर 2005 तक किया गया, मगर अब तक इन दुकानों का अनुबंध (एग्रीमेंट) नहीं हुआ है। सचिव संतोष कुमार ने सभी आढ़तियों को नोटिस जारी कर मंगलवार को बैठक के लिए बुलाया नवीन मंडी के गेस्ट हाउस में बैठक में सचिव ने कहा कि शासनादेश है। सभी आवंटित दुकानों का एग्रीमेंट अनिवार्य है। इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया है। कहा कि, इसके बाद आवंटन निरस्त कर दुकानें कब्जे में ले ली जाएंगी। व्यापारियों ने कहा कि 30 साल तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब एकदम से दबाव बनाया जा रहा है, मगर व्यापार करना है तो कराना मजबूरी है। फ्रूट थोक एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. आफताब ने कहा कि व्यापारियों की समस्या भी देख ली जाए। बारिश में मंडी में जलभराव हो जाता है। इससे लोगो को बहुत समस्या होती है। जाम का मुद्दा भी उठाया। वन-वे व्यवस्था की मांग की। बाहर से माल लेकर आने वाले बड़े वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था नहीं है। गल्ला मंडी में खड़े कराओ तो डीजल चोरी हो जाता है। कहा कि एग्रीमेंट के लिए व्यापारियों के साथ बैठक में तय करेंगे। आरिफ कुरैसी, हरदीप सिंह, मोनू, माजिद अली, रहीश, इस्लाम, जफर अली, हासिब, आनंद समेत बड़ी संख्या में आढ़ती मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *