आंवला, बरेली। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की ओर से परशुराम चौक के निर्माण के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग कर चेयरमैन आंवला सय्यद आबिद अली को ज्ञापन सौंपा गया। चेयरमैन ने उनकी मांग शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। संगठन के बरेली मंडल अध्यक्ष पं. नितिन महाराज के नेतृत्व में क्षेत्र के ब्राह्मण नगर पालिका परिषद पहुंचे। ब्राह्मणों ने सौंपे ज्ञापन में बताया क्षेत्र के ब्राह्मण काफी समय से परशुराम के नाम से चौक बनवाने की मांग करते आ रहे हैं। पालिका में इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित हो चुका है। परंतु इस ओर कोई प्रक्रिया आगे नही बढ़ी है। ब्राह्मणों ने चौक बनवाने के लिए स्थान उपलब्ध कराने और विशाल प्रतिमा की स्थापना ब्राह्मणों के ही सहयोग से कराने की मांग की। दो दिन पहले बोर्ड बैठक में सरगम रिसॉर्ट तिराहे पर परशुराम चौक बनवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। इस दौरान ब्रह्मानंद शर्मा, अवनीश तिवारी एडवोकेट, अवनेश शंखधार, प्रभाकर शर्मा, आदित्य पाराशरी, शोभित मिश्रा, शुभेन्द्र शर्मा, सत्यभान पाराशरी, अरविंद शर्मा, विकास समेत अन्य रहे।।
बरेली से कपिल यादव