बरेली। बरेली बार एसोसिएशन सभागार के सामने कचहरी पर न्यायालय की दीवार से लगे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर मे सोमवार दोपहर आग लग गई। जिसके बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन मे फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। इधर भटनागर कॉलोनी में बिजली आपूर्ति कई घंटे के लिए बाधित हो गई। गर्मी मे बिजली की खपत बढ़ते ही ट्रांसफार्मर और केबल में आग लगने का क्रम शुरु हो गया है। सोमवार की दोपहर बार सभागार के सामने लगे एक ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने के बाद आग लग गई। ट्रांसफार्मर से आग की लपटें देख अधिवक्ता भी घबरा गए। चहल-पहल वाला इलाका होने की वजह से कचहरी पर खलबली मच गई। अवर अभियंता रवि भटनागर ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगने की बात सामने आ रही है। ट्रांसफार्मर की लीड जल गई थी हालांकि ट्रांसफार्मर सही है। लीड बदलवाकर क्षेत्र में डेढ़ घंटे के बाद बिजली आपूर्ति को बहाल करा दिया गया था।।
बरेली से कपिल यादव