बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। यूपी बोर्ड का रिजल्ट आते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे। कस्बा मे चिटोली रोड स्थित यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज का एक बार फिर दवदवा कायम। कॉलेज के प्रधानाचार्य जसवीर सिंह ने बताया कि कॉलेज मे हाई स्कूल मे सौम्यागुप्ता पुत्री अजय गुप्ता निवासी मोहल्ला माली 87/5% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान यस गंगवार पुत्र परमेश्वरी निवासी ग्राम टियूलिया ने 87/6% प्राप्त द्वितीय स्थान बृजेश गंगवार पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम खिरका ने 85/66% प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में राहुल गंगवार पुत्र हरीश कुमार निवासी पंबड़िया ने 86/2% प्राप्त कर प्रथम स्थान रश्मि पुत्री रमेश चंद्र निवासी ग्राम ढाकिया ने 85/4% प्राप्त कर द्वितीय स्थान अंश शर्मा पुत्र हरि शंकर शर्मा निवासी कस्बा शाही ने 84/8%प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य ने टॉपर बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कॉलेज प्रबंधक रमन जायसवाल ने बताया की छात्रों द्वारा काफी अच्छा प्रदर्शन किया गया है। सुबह से ही हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में परीक्षा परिणाम को लेकर खासा उत्साह था।
– बरेली से सौरभ पाठक