बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के बूथ पर कार मे अचानक आग लग गई। कार में बैठे लोगों ने कूदकर जान बचाई। कुछ हीज़ देर में कार से आग की लपटें उठने लगीं। टोल प्लाजा से चालक वाहन लेकर भागने लगे। कुछ ही देर में पूरी कार खाक हो गई। बूथ के पास लगी रेट लिस्ट भी जल गई। गाजियाबाद निवासी आदर्श गुप्ता की डस्टर कार से अनुज सिंघल एवं सुरेंद्र कुमार शुक्रवार की दोपहर बरेली जा रहे थे। कैश वाले बूथ पर दोपहर 12 बजे कार रुकते ही धुआं निकलने लगा। चालक एवं उनके साथी ने गेट खोलकर बाहर छलांग लगा दी। वह कुछ समझ पाते, उससे पहले कार से आग की लपटें उठने लगीं। आग देखकर बूथ में बैठा कर्मी कैश समेटकर बाहर भागा। कार के पीछे खड़े चालक भी गाड़ी लेकर भागने लगे। टोल प्लाजा प्रशासन की सूचना पर मीरगंज से पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। आग से पूरी कार और टोल पर लगी रेट लिस्ट जल गई। घटना के समय टोल प्लाजा से निकल रहे मीरगंज के पूर्व सभासद विजय गुप्ता एवं नगर पंचायत कर्मी राजीव गिरि ने बताया कि बूथ के पास खड़ी कार से ऊंची लपटें उठ रही थीं। कस्बे में नगरिया सादात रेलवे स्टेशन से सटी रेलवे की जमीन पर लिप्टस के हजारों पेड़ खड़े हैं। शुक्रवार की सुबह लिप्टस के बाग में आग लग गई। जमीन पर पड़े सूखे पत्तों के कारण आग तेजी से फैलती रही। घंटों तक जलती आग से बाग की झाड़ियां और पौधे जलकर राख हो गए। आग से बड़े पेड़ों को नुकसान नहीं हुआ।
बरेली से कपिल यादव