बरेली। मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में विकास कार्यों से जुड़े कई मुद्दे उठे। उद्यमियों ने इन समस्याओं का हल नहीं होने की वजह से औद्योगिक क्षेत्रों के प्रभावित होने की बात कही। कमिश्नर ने उद्यमियों को समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया। कई मामलों में अधिकारियों को भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक में भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि भोजीपुरा में किसान फैक्ट्री को हिंदुस्तान लीवर ने लिया। इसके बाद उद्योग विभाग ने ले ली। जमीन विभाग की है और प्लाट भी विभाग ने काटकर उद्यमियों को दिए। उद्यमियों ने लीज पर प्लाट लिए है मगर कई सालों बाद भी अभी तक उद्योग विभाग की ओर प्लाटों का नक्शा ही नही पास किया जा रहा है। बड़े प्लाट लेने वालों के सामने ज्यादा दिक्कत है। इस पर कमिश्नर ने मामले में संयुक्त आयुक्त को पत्र लिखने के आदेश देते हुए समस्या का समाधान कराने के लिए कहा। रिछा-जहानाबाद में सड़कों की समस्या का मामला उठा। कहा गया कि सड़कें सहीं नही होने की वजह से उद्यमियों को समस्या हो रही है। सड़क के किनारे टाइल्स लगाने का भी प्रकरण उठाया गया। उद्यमियों ने कहा कि यहां पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से औद्योगिक क्षेत्र को आने वाले ट्रक अक्सर जाम में फंस जाते हैं। क्रॉसिंग बंद होने से जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। परसाखेड़ा मे सड़क नंबर 8, 9, 10 मे अटल मिशन योजना के तहत आरसीसी नालों के शुरू हुए निर्माण कार्य भी कमिश्नर ने समीक्षा की। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, डीएफओ दीक्षा भंडारी, आईआईए चेयरमैन मयूर धीरवानी, मंडलीय चेयरमैन विमल रेवाड़ी, राजेश गुप्ता, फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव