फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने फतेहगंज पश्चिमी पुलिस की रिपोर्ट पर छह अपराधियों की और बी क्लास की हिस्ट्रीशीट खोली है। इसमे रंगदारी, चोरी, लूट, डकैती और स्मैक तस्करी करने वाले अपराधी शामिल है। फतेहगंज पश्चिमी के अंसारी मोहल्ला निवासी शकील पर एनडीपीएस एक्ट के तहत दो, जाकिर उर्फ रूहानी पर स्मैक तस्करी के छह, अनवार पर स्मैक तस्करी के छह, मोहल्ला ठाकुरद्वारा के राजू शर्मा पर रंगदारी और चोरी के चार, पिपरिया मुस्तकीम के संजीव उर्फ गुड्डू पर लूट और डकैती के 19 और बल्लिया फरीदापुर के संजीव कुमार पर मादक पदार्थों की तस्करी के दो मुकदमे दर्ज है। इन सभी की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।।
बरेली से कपिल यादव