17 बंदियों ने पास की परीक्षा, 75.33 फीसदी अंक लाकर नदीम ने किया जेल टॉप

बरेली। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित होने की खुशी बरेली की दोनों जेलों में भी मनाई गई। दोनों जेलों के 17 बंदियों ने परीक्षा पास की। केंद्रीय कारागार 2 में जेल अधीक्षक ने बंदियों को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सेंट्रल जेल टू के वरिष्ठ अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि जेल में हाईस्कूल व इंटर के तीन-तीन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हो गए। इनमें नदीम ने 75.33 अंक पाकर जिले में टॉप किया। रवि 75.16 फीसदी अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे तो जागनलाल को 71.33 फीसदी अंक मिले। इसी तरह इंटर में महेश ने 62.06 फीसदी अंक पाकर पहला स्थान पाया। शौकत खान दूसरे व अशोक तीसरे नंबर पर रहे। बंदियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत की जाए तो कुछ भी आसान नही। जेल में रहकर भी पढ़ाई की जा सकती है। सेंट्रल जेल के हाईस्कूल की परीक्षा मे छह और इंटरमीडिएट मे नौ बंदियों ने परीक्षा दी। जबकि, केंद्रीय कारागार दो (जिला जेल) में दोनों कक्षाओं में तीन-तीन बंदियों ने परीक्षा दी। इनमें सेंट्रल जेल के तीन और जिला जेल के एक बंदी 12वीं में फेल हुआ। जबकि, 10 वीं मे सेंट्रल जेल के दो बंदी फेल हुए। केंद्रीय कारागार – दो में बंद बंदियों में हाईस्कूल में नदीम ने 75.33, रवि ने 75.16, और जागनलाल ने 71.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इंटरमीडिएट में महेश ने 62.06, फैजान खान ने 53 और अशोक ने 30.08 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सेंट्रल जेल में बंद बंदी हाईस्कूल में विनय ने 77, बजरुल खान 72.08, फुरकान ने 72, राजू ने 67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जबकि बंदी प्रकाश और धीरज फेल हो गए। इंटरमीडिएट में सेंट्रल जेल के नौ में से छह बंदियों ने सफलता प्राप्त की। इसमें हिमांशु ने 60, सुनील ने 56, ओमकार सिंह ने 49, महमूद ने 49.04, सत्येंद्र सिंह ने 48 और गोपाल कृष्ण गुप्ता ने 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने सभी बंदियों को पास होने पर मिठाई खिलाते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। उधर सेंट्रल जेल के जेलर नीरज कुमार ने बंदियों के परीक्षा में पास होने पर बधाई दी और मिठाई बांटी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *