आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र मे पुलिस ने बंद ईट भट्ठे पर अवैध शस्त्र की फैक्ट्री चलाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहां से भारी मात्रा में बने, अधबने शस्त्र और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। सीओ आंवला नितिन कुमार ने बताया कि बुधवार रात चेकिंग के दौरान मनौना गांव में बिसौली रोड के मुन्ने भाई के बंद पड़े ईट भट्टे पर शस्त्र बनाते हुए आमिर निवासी मोहल्ला गौसिया चौक आंवला, वसीम खान निवासी आरिफपुर नवादा थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं, आकिल निवासी मोहल्ला नई बस्ती नवादा थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया है। मौके से दो देशी तमंचा 315 बोर, एक कारतूस, 2 देशी तमंच 12 बोर अर्द्ध निर्मित, एक तमन्चा 12 बोर चालू हालत, एक पौनिया अर्द्ध निर्मित 315 बोर, एक देशी तमंचा 315 बोर चालू हालत और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। आमिर पर चार, वसीम खान पर तीन, और आकिल पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। सीओ ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और अवैध गतिविधियों से अर्जित संपत्ति की कुर्की कराई जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव