बरेली। गुरुवार को डीएम अविनाश सिंह ने लोक निर्माण विभाग के मार्गों एवं सेतुओं के निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक की। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने सैटेलाइट से एयरपोर्ट तक की खराब सड़क का मुद्दा उठाया। सड़क खराब बताते हुए प्राथमिकता में रखते हुए सड़क अतिशीघ्र सही कराने पर जोर दिया। इस पर अधिशासी अभियंता राजकीय निर्माण निगम ने बताया कि कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कराया जाएगा। महापौर ने कुआटांडा की छह किमी की सड़क खराब बताते हुए मरम्मत कराने की बात रखी। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने अधिशासी अभियंता राजकीय निर्माण निगम से अपेक्षा की कि वे उन सड़कों को देख लें, जो उनके स्वामित्व में आती है, जिसकी हालत जर्जर अवस्था में है एवं जिस रोड को सही कराया जाए। विधायक मीरगंज डॉ. डीसी वर्मा ने अवगत कराया कि मीरगंज के अन्तर्गत आने वाली सड़कें अत्यधिक खराब है। आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिस पर कार्यदायी संस्था ने बताया कि अतिशीघ्र सड़कों का मरम्मत कार्य प्रारम्भकराया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वर्ष 2024-25 के जो प्रस्ताव रह गए हैं, उन्हें अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए। बैठक में जनप्रतिनिधियों में एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक नवाबगंज डॉ. एमपी आर्य, बिथरी विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव