बरेली। जनपद के रामनगर क्षेत्र मे आंवला-शाहबाद मार्ग पर एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जनपद बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव खुकडी निवासी जीतू मौर्य अपनी पत्नी शीतल, सास निर्मला के साथ बाइक से शाहबाद से लौट रहे थे। संग्रामपुर और बालरपुर के बीच सामने से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दौड़कर घायलों को उठाया। एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया, जहां डाक्टरों ने जीतू मौर्य और निर्मला देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि शीतल को गंभीर हालत में बरेली रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही रामनगर क्षेत्र में ही ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बराथानपुर के धर्मेंद्र व सतेंद्र बाइक से हरदासपुर जा रहे थे। जंगबाजपुर व बराथानपुर के बीच ई-रिक्शा और बाइक में टक्कर हो गई। दोनों लोगों घायल हो गए।।
बरेली से कपिल यादव