बरेली। चौपुला पुल के नीचे वीरान पड़ी रेलवे लाइन के पास गुरुवार सुबह दो युवकों के शव मिले। सूचना मिलते ही कोतवाली, सुभाषनगर पुलिस, जीआरपी- आरपीएफ मौके पर पहुंची। एक व्यक्ति की सांसे चल रही थी जबकि उसने भी जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते मे दम तोड़ दिया। युवकों की पहचान फिलहाल नही हो सकी है लेकिन घटनास्थल से मिली वस्तुएं इस ओर इशारा कर रही है कि यह मामला नशे की ओवरडोज से मौत का हो सकता है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी मे रखवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार की दोपहर 12 बजे किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी चौपुला रेल क्रॉसिंग के पास झाड़ियों मे रेल पटरियो के पास दो शव पड़े है। सूचना मिलने पर कोतवाली इंस्पेक्टर, सुभाषनगर इंस्पेक्टर, जीआरपी इंस्पेक्टर टीम के साथ पहुंचे। एक की सांसें थम चुकी है जबकि दूसरे की सांसें चल रही थी। उसे तत्काल पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी भी मौत हो गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। शवों के पास से नशे के दो इंजेक्शन मिले है। एक इंजेक्शन में कुछ दबा भी थी। सिरिंज भी मिली है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। प्राथमिक जांच में पुलिस मौत का कारण नशे की ओवरडोज ही मान रही है। मृतकों की पहचान नही हो सकी है। तलाशी में एक व्यक्ति के पास मोबाइल मिला है। स्वीच ऑफ मोबाइल था। पुलिस उस मोबाइल के माध्यम से मृतकों के परिवार तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। गर्मी अधिक होने के चलते एक शव काला पड़ गया। कई जगह से फूल गया है। बरेली जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज अली खान का कहना है। सूचना मिलने पर मौके पर जीआरपी और सिविल पुलिस पहुंची थी। घटनास्थल कोतवाली क्षेत्र का है इसलिए इस मामले मे कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। मृतकों के पास पहचान से संबंधी कोई वस्तु नही मिली है। वहां के कुछ लोगों ने इतना बताया है कि अक्सर दोनों को यही देखा जाता था। शराब पीने के भी आदि थे। नशा करते थे। कोई उनका नाम पता नही बता सका। आसपास के एरिया मे पुलिस टीम फोटो के माध्यम से पहचान का प्रयास कर रही है। मृतकों की उम्र लगभग 32 से 35 साल होगी।।
बरेली से कपिल यादव