सरकार बदलने पर जान से मारने की धमकी, आईएमसी नेता मोईन सिद्दीकी पर मुकदमा दर्ज

बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के लोधी टोला पुराना शहर मे धार्मिक महत्व के कुएं को पाटने का मामला तूल पकड़ गया है। आईएमसी नेता मोईन सिद्दीकी ने कुआं पाटने का विरोध करने पर महिला को धमकी दी कि सरकार बदलने पर घर मे घुसकर मारेगा। महिला की तहरीर पर थाना बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौजूदा और पूर्व पार्षद पर भी कुआं पटवाने का आरोप है। लोधी टोला पुराना शहर निवासी मायादेवी का कहना है कि उनके घर के पास एक प्राचीन कुआं है। बस्ती के हिंदू समाज के लोग तमाम धार्मिक रीति-रिवाज और अनुष्ठान इसी कुएं पर करते हैं। दूसरे पक्ष के लोग इसकी मुखालफत मे रहते है। मायादेवी का कहना है कि उनका बेटा जीतू कुआं को लेकर कई बार नगर निगम में शिकायत कर चुका था। इस वजह से आईएमसी नेता मोईन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा रंजिश मान रहा था। मौजूदा पार्षद अनीस भी मोईन का समर्थन कर रहा था। पीड़ित का आरोप है कि 17 अप्रैल को वह शाम चार बजे नबाव साहब की के पास गली से गुजर रही थी। रास्ते में मोईन सिद्दीकी ने उनको घेर लिया। उसने कहा कि तेरा बेटा कुआं को लेकर बार-बार प्रार्थना पत्र देता है। किसी दिन उसका सिर धड़ से अलग कर लंबा-लंबा लटका दूंगा। कुआं हमने ही पटवाया है। उसे भूल जाओ। सरकार बदलने पर तुम लोगों को घरों में घुस चुन-चुन कर मारेंगे। अगर अब नगर निगम में कुआं को लेकर कोई शिकायत की तो घर मे कोई मर्द जिंदा नही बचेगा। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इधर पूर्व सभासद अंजुम फिरदौस और मौजूदा सभासद अनीस ने आरोपों से इंकार किया है। अनीस का कहना कि मोईन नगर निगम का सुपरवाइजर है। इस नाते वह उसे जानता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *