डीएम रविन्द्र कुमार का तबादला, अविनाश सिंह होंगे बरेली के नए डीएम

बरेली। करीब 18 माह बरेली मे रहे डीएम रविन्द्र कुमार का तबादला हो गया। अब आईएएस अविनाश सिंह को बरेली का डीएम बनाया गया है। रविन्द्र कुमार जनप्रतिनिधियों से बेहतर तालमेल बनाकर रहे। इस दौरान विकास कार्यों को समय से पूरा कराने के साथ जनपद को सीएम डैशबोर्ड मे बेहतर स्थान दिलाने और शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण कराकर आईजीआरएस में बेहतर रैंकिंग दिलाने पर फोकस रहा। उन्होंने काफी टेबल बुक के रूप में बरेली को सौगात दी। इस बुक में जिले भर के पौराणिक स्थान शामिल हैं। हर पेज पर एक स्कैन कोड है जिसे स्कैन कर संपूर्ण जानकारी मिल जाती है। रविन्द्र कुमार ने बरेली डीएम का चार्ज 3 अक्टूबर 2023 को संभाला था। उन्होंने बरेली सितारगंज फोरलेन और रिंगरोड के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया मे हुए घोटाले की जांच कराई। उन्हीं की रिपोर्ट पर शासन ने पीसीएस आशीष कुमार और पीसीएस मदन कुमार को सस्पेंड कर दिया था। गौशालाओं को बनवाने के साथ छुट्टा पशुओं को गोशाला में भिजवाने पर भी ज्यादा ध्यान दिया। वहीं, बरेली के डीएम बनाए गए अविनाश सिंह 2014 बैच के आईएएस है। उनका अम्बेडकरनगर से बरेली ट्रांसफर किया गया है। नगर आयुक्त समेत कई पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके है। विकास कार्यों को समय पर पूरा कराने के साथ कार्यों मे गुणवत्ता बनाए रखने पर पूरा फोकस रहता है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *