बरेली। विकास भवन सभागार मे डीएम रविंद्र कुमार ने सोमवार को सीएम डैश बोर्ड और विकास, निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने सीएम डैश बोर्ड पर सी, डी और ई श्रेणी वाले विभागों के अधिकारियों को रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था को अधूरे कार्यों को समय से पूरा करने के लिए कहा। पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि नाथ कॉरिडोर के कार्यों को जल्द से जल्द टेंडर कराकर पूरा कराया जाए। राजकीय निर्माण निगम के 10 प्रोजेक्ट का निर्माण पूरा होने के बाद हैंडओवर में हो रही लेटलतीफी पर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम ने सभी 10 बिल्डिंग जल्दी से जल्दी संबंधित विभागों को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी एजेंसियों को अधूरे प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग को नाथ कॉरिडोर के प्रोजेक्ट की जल्दी टेंडर प्रक्रिया पूरा कर निर्माण शुरू कराने को कहा। निर्माण की गुणवत्ता का लेकर डीएम ने एजेंसियों को अलर्ट किया। सीएम डैशबोर्ड पर सी, डी और ई श्रेणी वाले विभागों की रैंकिंग में सुधार लाने की हिदायत दी। डीएम ने सभी विभागों को पौधरोपण के लिए जमीन चयनित करने को कहा। ताकि पौधरोपण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो सके। इस दौरान सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, डीडीओ दिनेश कुमार यादव, पीडी डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव