फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। किसान से अवैध वसूली के आरोप मे मुकदमा दर्ज कर सस्पेंड किए गए फतेहगंज पश्चिमी के कस्बा चौकी इंचार्ज और सिपाहियों की मुश्किलें बढ़ गई है। विवेचक ने इस मुकदमे मे भ्रष्टाचार की धारा बढ़ा दी है। अब इस मामले की विवेचना सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम करेंगे। तीन अप्रैल को एसएसपी अनुराग आर्य को सूचना मिली कि फतेहगंज पश्चिमी की कस्बा चौकी के स्टाफ ने भिटौरा निवासी बलवीर सिंह को जेल भेजने की धमकी देकर अवैध वसूली की है। फतेहगंज पश्चिमी चौकी इंचार्ज एसआई बलवीर सिंह और दो सिपाही हिमांशु तोमर व मोहित कुमार ने बलवीर सिंह के घर दबिश देकर तमंचा रखकर उनके फोटो खींचे फिर उन्हें ले जाकर रबर फैक्ट्री के क्वार्टर में बंधक बना लिया। जेल भेजने की धमकी देकर उनसे दो लाख रुपये की वसूली करके छोड़ दिया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर चार अप्रैल को एसएसपी ने बलवीर सिंह की ओर से तीनों के खिलाफ अवैध वसूली की रिपोर्ट दर्ज कराकर उन्हें सस्पेंड कर दिया। बाद में उनके मददगार दो अन्य पुलिसकर्मी भी सस्पेंड किए गए। इस मामले की विवेचना फतेहगंज पश्चिमी इंस्पेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वादी के बयान के आधार पर अवैध वसूली करने वाले तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे में भ्रष्टाचार की धारा बढ़ा दी है। अब इस मुकदमे की विवेचना सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम को सौंपी गई है।।
बरेली से कपिल यादव