अवसाद से घिरे शिक्षक पुष्पेंद्र ने खुद को घर मे किया कैद, अपनों के व्यवहार से है आहत

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र से लापता बेसिक शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार शनिवार रात एक बजे घर लौट आए। पत्नी के आत्मदाह की धमकी के बाद पुष्पेंद्र के घर शनिवार शाम से ही पुलिस लगाई गई थी। पुलिस ने पुष्पेंद्र को थाने बुलाकर बात की तो कर्ज से परेशान होने व पिता की बेरुखी की बात बताई। अपनों के व्यवहार को लेकर वह काफी आहत है। इसी अवसाद के चलते शनिवार रात घर लौटने के बाद भी वह बाहर नही निकले और खुद को घर मे कैद कर रखा है। आपको बता दें कि इज्जतनगर में त्रिलोक विहार निवासी शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार पांच अप्रैल की शाम मोबाइल व अन्य पहचान पत्र घर में ही छोड़कर कहीं चले गए। कुछ सुराग न लगने पर उनकी पत्नी जयश्री ने थाना इज्जतनगर में गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्हें तलाशने के लिए पत्नी जयश्री और बच्चे सोशल मीडिया पर लगातार भावुक पोस्ट कर रहे थे। शनिवार को जयश्री ने एक अन्य वीडियो वायरल कर 24 घंटे में पति की वापसी न होने पर बच्चों समेत आत्मदाह की धमकी दी तो देर रात पुष्पेंद्र खुद ही घर पहुंच गए। हालांकि घर लौटने के बाद भी वह काफी अवसाद में हैं। उनकी पत्नी जयश्री ने बताया कि घर लौटने के बाद वह अब तक बाहर नहीं निकले हैं और खुद को घर में ही कैद कर लिया है। पुष्पेंद्र के घर लौटने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली तो लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। कई लोगों ने पुष्पेंद्र के घर लौटने पर खुशी जाहिर की। वहीं, कई लोगों ने लापता होने पर सवाल खड़े किए। इस प्री प्लान बताया। कई लोगों ने संपत्ति विवाद के कारण ऐसा करने का आरोप लगाया। सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षक ने खुद ही परेशान होकर वैष्णो देवी व अन्य स्थानों पर जाने की बात बताई है। बयानों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तस्दीक की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *