युवती को फुसलाकर ले गया युवक, 20 दिन बाद भी नही लगा सुराग, एसएसपी से गुहार

बरेली। जनपद के थाना बारादरी मे मुस्लिम परिवार ने एक युवक पर बेटी को फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि हरिशंकर उर्फ लुक्का नाम का युवक ने उनकी बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर ले गया है। उसने जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित परिवार ने उसी दिन यानी एक अप्रैल को थाना बारादरी मे नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी न तो युवती का पता चल पाया है और न ही आरोपी युवक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की गई है। इससे परिजनों में भारी आक्रोश है। उन्होंने आशंका जताई है कि युवती के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। पुलिस की लापरवाही से परेशान परिजन मदद के लिए जमात रजा-ए-मुस्तफा के पदाधिकारी मोईन खान से मिले। उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। मोईन खान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बारादरी के पुलिसकर्मियों से बातचीत की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उनके निर्देश पर सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी से मिला। परिजनों ने जल्द से जल्द युवती की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जमात रजा-ए-मुस्तफा के पदाधिकारी मोईन खान ने कहा कि अगर लड़की हिंदू होती और लड़का मुस्लिम होता, तो क्या पुलिस का रवैया यही रहता? उन्होंने पुलिस पर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मामला उल्टा होता तो अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी होती।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *