फरीदपुर, बरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर का सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर घटते हुए प्रसव को लेकर नाराजगी जताई और बीसीपीएम अनुपम कुमार को चेतावनी देकर कहा कि तीन दिन के अंदर ऐसी आशाओं को चिह्नित करें, जो गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल न लाकर निजी अस्पताल में ले जा रही हैं। उन्होंने लेबर रूम कोल्ड रूम और टीकाकरण कक्ष भी देखा। सीएचसी में चार बेड का कोल्ड रूम बना दिया गया है। जहां पंखा, कूलर, आईबी फ्लूड सहित जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्थाएं की गई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि लू से बचाव के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। सीएमओ ने कहा कि अप्रैल में ही जून जुलाई जैसी गर्मी महसूस हो रही है। उन्होंने गर्मी और लू से बचाव से तैयारियां पूरी करने को कहा। मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी लगाई जाए। निरीक्षण के दौरान डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. रजनीकांत नीरज, डॉ. तरुण शर्मा, कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग शर्मा, एआरओ विनीत कुमार मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव