गर्मी में परेशान न हो यात्री, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चार और ट्रेनें चलेंगी

बरेली। गर्मियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान कर रहा है। रेलवे में अब चार और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें बरेली से होकर गुजरेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी में ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली आरक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन दिल्ली से 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को और दरभंगा से 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को 24 फेरों के लिए किया जाएगा। 04012 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 19:30 बजे चलकर गाजियाबाद 20:10 बजे, मुरादाबाद 22:38 बजे, दूसरे दिन बरेली 00:03 बजे, शाहजहांपुर 01:05 बजे, हरदोई 01:53 बजे, लखनऊ 03:50 बजे, समस्तीपुर 18:35 बजे और दरभंगा 20:30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04011 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 22:00 बजे चलकर दूसरे दिन समस्तीपुर 00:05 बजे, हरदोई 15:32 बजे, शाहजहांपुर 16:30 बजे, बरेली 17:27 बजे, मुरादाबाद 19:05 बजे, गाजियाबाद 21:50 और दिल्ली 22:40 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन योग नगरी ऋषिकेश से 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को और मुजफ्फरपुर से 23 अप्रैल से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को 13 फेरों के लिए किया जाएगा। 04302 योग नगरी ऋऋषिकेश से 15:20 बजे चलकर हरिद्वार 16:15 बजे, मुरादाबाद 19:25 बजे, बरेली 20:48 बजे, शाहजहांपुर 22:04 बजे, दूसरे दिन लखनऊ 00:40 बजे हाजीपुर से 11:10 बजे, मुजफ्फरपुर 13:00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04301 मुजफ्फरपुर से 15:00 बजे चलकर दूसरे दिन सुल्तानपुर 01:25 बजे, लखनऊ 03:55 बजे, शाहजहांपुर 06:35 बजे, बरेली 07:40 बजे, मुरादाबाद 09:33 बजे, हरिद्वार 12:50 बजे छूटकर योग नगरी ऋषिकेश 14:20 बजे पहुंचेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *