बरेली। जनपद मे शुक्रवार की रात मौसम मे बदलाव हुआ। रात करीब 11 बजे तेज आंधी के साथ ही बारिश शुरू हो गई। बरेली में आंधी-बारिश ने करीब आधे शहर की बिजली गुल कर दी। वही बारिश ने तापमान में भी कमी लाने का काम किया। आंधी से देहात क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। कई जगह सड़कों पर पेड़ गिर गए, जिससे आवागमन भी बाधित हुआ है। बारिश से खेतों में कटा पड़ा गेहूं भीग गया। जिससे किसानों की परेशान फिर बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार बरेली मंडल समेत आसपास के इलाकों में गरज-चमक संग 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-बारिश के संकेत है। शुक्रवार की रात को बादल घिरने के बाद तेज आंधी का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। अचानक आए इस बदलाव की वजह से लोगों को दिक्कत का सामना भी करना पड़ा। शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। बिजली निगम के मुताबिक, बरेली के किला, डेलापीर, कोहड़ापीर, राजेंद्र नगर, कुतुबखाना, मढ़ीनाथ, हरूनगला, जगत पुर, मिशन उपकेंद्र ठप हो गए। शुक्रवार को भी आंधी आने से यहां नुकसान हुआ था। इसे भी पूरी तरह ठीक नहीं किया जा सका। एक सप्ताह में दूसरी बार 33 केवी चार लाइन ब्रेक डाउन हुई है। इससे 80 हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा चौपला, जीजीआईसी रोड, पवन विहार, गार्डन सिटी, सैलानी, सिंधु नगर में भी बिजली गुल हो गई। बिजली अधिकारियों का कहना है कि फॉल्ट तलाश कर बिजली सुचारू कराने मे टीम लगी हुई है। आंधी-पानी के चलते सर्किट हाउस, किला, कैट में बिजली की लाइन पर पेड गिरने से फाल्ट हो गए। दुर्गानगर, राजेन्द्रनगर और किला में पोल गिर जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। किला, राजेन्द्रनगर, डेलापीर सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में पूरी रात बिजली नहीं आई। कैट और सर्किट हाउस के निकट पेड़ गिरने से तार टूट गए थे। सुबह पांच बजे कैंट और सिविल लाइंस क्षेत्र की आपूर्ति बहाल हो सकी। राजेंद्र नगर और डेलापीर विद्युत सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में शनिवार की दोपहर 12 बजे सप्लाई चालू हो सकी। किला क्षेत्र में पेड़ गिरने से दो पोल भी टूट गए थे। पेड़ कटवाकर हटवाने और नया पोल लगवाने के बाद किला के फीडर नंबर चार और आठ से दोपहर दो बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। किला सब स्टेशन से जुड़े गुलाब नगर और पंजाबपुरा इलाके में बिजली दोपहर बाद बहाल हो सकी। पूरे दिन इलाके के लोग निधर्धारित कंपलेंट नंबर और किला सब स्टेशन फोन मिलाते रहे लेकिन किसी ने फोन नही उठाया। 18 घंटे से भी अधिक समय से लोग बिजली संकट झेलते रहे। लोगों ने सबस्टेशन पर कॉल की तो बताया गया कि रामपुर गार्डन में बनी हेल्पडेस्क पर कॉल करें। शहर के 33 केवी सदर केट, दुर्गानगर, रामपुर गार्डन, सुभाषनगर, सदर कैंट बाजार, माधोबाड़ी, सीबीगंज, स्लीपर रोड, पुराना बस अड्डा, मिशन सबस्टेशन, कुतुबखाना, मढ़ीनाथ, महानगर, जोगीनवादा, मुंशीनगर, संजयनगर बाईपा, दुर्गानगर, पशुपति बिहार कॉलोनी, जगतपुर, हरुनगला, शाहदाना, डीडीपुरम, डेलापीर, विधौलिया, शांति बिहार समेत अन्य जगह पर भी देर रात और शनिवार की सुबह बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।।
बरेली से कपिल यादव