लापता शिक्षक पुष्पेंद्र की पत्नी ने दी आत्मदाह की चेतावनी

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के 11 दिन से लापता शिक्षक पुष्पेंद्र का पुलिस अब तक कोई सुराग नही लगा सकी है। शिक्षक की पत्नी जयश्री ने शनिवार को फेसबुक पर मार्मिक पोस्ट कर कहा कि मैं अकेले कहां-कहां जाऊं, यदि पुलिस ने 24 घंटे में पति को तलाश नही किया तो बच्चों सहित आत्मदाह कर लेंगी। तमाम लोग शिक्षक को ढूंढ न पाने में पुलिस की लापरवाही बता रहे है। बसंतपुर के त्रिलोक विहार कॉलोनी में पुष्पेंद्र गंगवार पत्नी जयश्री और दो बच्चों के साथ रहते हैं। वह मझगवां ब्लॉक के गांव प्राथमिक स्कूल में पढ़ाते हैं। 11 दिन पहले पुष्पेंद्र अचानक लापता हो गए। पुष्पेंद्र अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गए। इसके बाद से पत्नी लगातार पुलिस से पति को तलाश करने की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने कई पोस्ट भी फेसबुक पर डालीं। जयश्री ने शनिवार को फेसबुक पर एक और पोस्ट साझा की। उसमें वह रो-रोकर कह रही है कि आज 11 दिन हो गए लेकिन पुलिस ने उन्हें कुछ नही बताया। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उनके पति को तलाश नही किया तो वह दोनों बच्चों समेत आत्मदाह कर लेंगी। बताया जाता है कि पुष्पेंद्र ऑनलाइन गेम खेलते है। जिसकी वजह से वह कर्ज में डूब गए है। दो माह से वह अवसाद ग्रस्त है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *