आंबेडकर जयंती पर अनुयाइयों ने निकाली शोभायात्रा

मीरगंज, बरेली। डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती अनुयाइयों ने मढ़ी सत्याना मैदान में धूमधाम से मनाई। विधायक डा. डीसी वर्मा ने आंबेडकर के योगदान को बताया। विशाला शोभायात्रा पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकाली। शोभायात्रा मेला स्थल पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार कातिब, ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण, राजू भारती, पिंटू सागर, तेजपाल सिंह फौजी, अजय वीर चौधरी, केपी राना, कैलाश शर्मा, शिव कुमार, सतेंद्र कुमार, हरीश प्रधान, अरवाज सिद्दीकी, जितेन्द्र गौड़, रामऔतार मौर्य, खेमेन्द्र मौर्य आदि शामिल हुए। तहसील सभागार मे आंबेडकर जयंती पर उनके चित्र पर विधायक, ब्लाक प्रमुख, एसडीएम, तहसीलदार ने, नगर पंचायत में चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता, राजीव गिरि, बब्लू आदि ने, थाने मे सीओ एसओ ने माल्यार्पण किया। विक्रमपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा एवं सत्येंद्र सिंह ने आंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। डेलपुर मे विधायक, ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र कुमार कुर्मी ने, सिल्लापुर में विधायक, ब्लाक प्रमुख व यशवंत सिंह ने, भिटौली नगला में जनशक्ति दल के पदाधिकारियों ने आंबेडकर जयंती मनाई। राजेंद्र प्रसाद डिग्री कलेज में आंबेडकर जयंती पर कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर विजय बहादुर बिष्ट व एनएसएस कार्यकम अधिकारी डा. बिजेंद्र प्रधान आदि ने छात्रों व शिक्षकों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *