हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे रविवार की रात बरेली-पीलीभीत हाईवे पर गंगाशील महाविद्यालय के पास तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रॉली मे घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में टेंट कारोबारी गंभीर घायल हो गए। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज के मोहल्ला काहरन निवासी दीपक कुमार टेंट कारोबारी है। वह नवाबगंज और पीलीभीत के बरातघरों मे टेंट का कार्य करते है। रविवार रात दीपक कुमार अपनी कार से टेंट का सामान लेने बरेली गए थे। रात में वहां से नवाबगंज लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे वह जैसे ही बरेली-पीलीभीत हाईवे पर राजघाट के पास पहुंचे। इसी बीच उनकी कार आगे चल रही ट्रॉली में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दीपक कार में फंस गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कार से निकाल कर शहर के एक निजी अस्पताल में भेजा। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। सोमवार सुबह उनकी हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें दोबारा बरेली उपचार को ले गए। कारोबारी के भाई शानू ने बताया कि दीपक कुमार के सिर और सीने में चोट आई है।।
बरेली से कपिल यादव