बरेली। अपैक्स अस्पताल मे 23 मार्च को हुए चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इज्जतनगर पुलिस और सर्विलांस टीम ने मिलकर इस मामले का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वरुण, शुभम, सुमित और विवेक पटेल अस्पताल के कर्मचारी है जबकि चंदन रावत और सौरभ उनके दोस्त हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 42,000 रुपये भी बरामद कर लिए है। जांच में सामने आया कि वरुण ही इस पूरे प्लान का मास्टरमाइंड था। उसने अपने साथियों और दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। 23 मार्च की रात लगभग 2 बजे शुभम, सुमित और चंदन ने अस्पताल के गार्ड को बातों में उलझाकर बाकी साथियों को अंदर बुला लिया। विवेक और सौरभ अंदर जाकर कैश काउंटर से रुपये लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से सभी आरोपियों को 13 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव