गर्मी का चढ़ा पारा… परिषदीय स्कूलों मे गर्मी के कारण बेहोश होने लगे बच्चे

बरेली। गर्मी तेवर दिखाने लगी है। ऊपर से दिन मे गेहूं कटाई की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों मे बिजली सप्लाई न देने के कारण स्थिति और खराब है। ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों मे बच्चों का गर्मी में बुरा हाल है। बुधवार को गर्मी के चलते आंवला क्षेत्र में एक परिषदीय स्कूल में छात्र बेहोश हो गया तो दूसरे स्कूल में छात्रा की नाक से खून बहने लगा। एक अन्य बच्चा भी भी बेसुध हो गया। परिजनों ने बच्चों को निजी चिकित्सक को दिखाया। गर्मी तेवर दिखाने लगी है। भरी दोपहर लोगों का सड़कों पर निकलना कम होने लगा है। ग्रामीण क्षेत्र के हाल और खराब हैं। सरकारी स्कूलों में पंखे नही बच्चे बेचैन होने लगे हैं। आंवला क्षेत्र के कई स्कूलों बुधवार को बच्चे बेहोश हो गए। आलमपुर जाफराबाद प्राथमिक विद्यालय पथरा में पांचवी का छात्र आदेश कक्षा मे ही बेहोश हो गया। वही इसी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय राजपुर खुर्द की सातवीं की छात्रा की नाक से गर्मी के कारण खून निकलने लगा। यह देख शिक्षक घबरा गए। सूचना पर परिजन स्कूल पहुंचे और बच्चों को लेजाकर निजी डाक्टरों को दिखाया। प्राथमिक विद्यालय पथरा की शिक्षिका शुभी गोस्वामी ने बताया कि स्कूल में 8.30 बजे के बाद बिजली गुल हो जाती है। इन्वर्टर भी पांच कमरों की लाइट पंखे व स्मार्ट बोर्ड का लोड नही उठा पाता है। आलमपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय पथरा की प्रधानाचार्य सारिका सक्सेना ने बताया कि आंवला क्षेत्र में सुबह 8.30 बजे से लाइट नही आती है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि गेहूं कटाई के कारण दिन में आपूर्ति नही दी जा रही है। वही फतेहगंज पश्चिमी के प्राथमिक विद्यालय उदयपुर बन्नोजान के प्रधानाचार्य डॉ अमित यादव ने ने बताया कि स्कूल में गर्मी के कारण बच्चों की संख्या कम हो गई। इस समय 100 में से लगभग 55 छात्र ही उपस्थित रह रहे है। यहां भी लाइट की समस्या है। गेहूं कटाई के कारण दिन मे बिजली काट जाती है। वही कंपोजिट विद्यालय बिथरी चैनपुर के प्रधानाचार्य नरेश गंगवार का कहना है कि गर्मी के कारण छात्रों की उपस्थिति कम हो गई। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि अभी स्कूलों का समय बदलने पर कोई योजना जिला स्तर से नही है। निदेशालय स्तर से ही स्कूल का समय बदलने के निर्देश जारी किए जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *