बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद तीन सौ बेड अस्पताल और मानसिक अस्पताल की भूमि पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भूमि पैमाइश, मानव संसाधन बढ़ाने सहित कई अन्य कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर डीएम को भेज दिया है। करीब साढ़े तेरह एकड़ भूमि पर अस्पताल बनेगा। डीएम अपने स्तर पर प्रस्ताव को अंतिम रूप देंगे और इसके बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने पांच दिन से लगातार तीन सौ बेड अस्पताल का निरीक्षण समेत अन्य बिंदुओं की गहनता से जांच कर प्रस्ताव तैयार किया। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के संचालन के दौरान यहां तैनात होने वाले कर्मचारियों की संख्या और भूमि की पैमाइश भी पूरी कर ली गई है। शनिवार को सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने डीएम रविंद्र कुमार को प्रस्ताव सौंप दिया। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि आदेश के अनुपालन में सभी बिंदुओं की जांच कर प्रस्ताव डीएम को भेज दिया है। इस सप्ताह ही डीएम स्तर से शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद शासन स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव