सांसद बेनीवाल के प्रयासों से मिली 1237.71 करोड़ की सौगात, गडकरी का जताया आभार

राजस्थान/बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने संसदीय क्षेत्र के सीमांत क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग की मौजूदा सड़कों को जोड़ने और चौड़ी करने को लेकर 1237.71 करोड़ राशि की स्वीकृति जारी करने पर केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का अभार जताया हैं।

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में सडक़ों की मांग और सुधार को लेकर पिछले दिनों केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर बाड़मेर और जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-70 और राष्ट्रीय राजमार्ग-11(कुल लंबाई 134.86 किलोमीटर) के मौजूदा सडक़ों को जोडऩे व मजबूती, चौड़ीकरण करने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के म्यांजलार-जैसलमेर खंड और मुनाबाव-तनोट के सुंदरा-म्यांजलर-अंबासिंह की ढाणी सडक़ भाग से पक्की सडक़ के साथ 2 लेन का मजबूत और चौड़ीकरण की मांग रखी थी जिस पर इसके लिए गडकरी ने 1237.71 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति प्रदान की।

उन्होने बताया कि प्रस्तावित संरेखण राष्ट्रीय राजमार्ग-25 और राष्ट्रीय राजमार्ग-68 के साथ संपर्क स्थापित करेगा और राष्ट्रीय राजमार्ग-70 से भी जुड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क में और वृद्धि होगी। और यह सडक़ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित होने से हमारे सुरक्षा कर्मियों की सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचने व आसान आवागमन सुलभता हो सकेगी। इसका संसदीय क्षेत्र के अनेक गांवों, थारवासी आमजन नागरिकों व यात्रियों को आवागमन और लंबी दूरी तय करने के लिए आसानी का फायदा तथा क्षेत्र का महती समग्र विकास होगा। पिछले दिनों इस सडक़ मार्ग सहित संसदीय क्षेत्र में अन्य सडक़ मार्गों के विकास कार्यों, विस्तार और चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावों पर जल्द स्वीकृति और ष्ठक्कक्र जारी करने के लिए अवगत कराया था।

इन मांगों को पूरा करवाने के लिए डीपीआर और स्वीकृति दिलाने के प्रयास जारी

साथ ही सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने उम्मीद जताई हैं कि जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग-25 (जोधपुर-पचपदरा-बायतू-बाड़मेर) के फोरलेन निर्माण, बालोतरा शहर के (पचपदरा-खेड़-जसोल- असाड़ा- सिणधरी रोड़ तक) बाईपास रोड़ निर्माण, स्टेट हाइवे-40 (चवा-बायतु-फलसुण्ड-भणियाणा-पोकरण -रामदेवरा-नाचना) रामजी गोल से नाचना तक राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने एवं बाड़मेर शहर के सांसियों का तला-कुर्जा-पिण्डियों का तला -मारूड़ी-गेहूँ-हापों की ढाणी-मेडिकल कॉलेज तक रिंग रोड़ का विस्तार करने की जल्द ही सड़कों की डीपीआर और उसकी वित्तीय स्वीकृति जल्द से जल्द निकलवाने के प्रयास कर रहा हूं।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *