विभिन्न मांगो को लेकर गाडगे यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

बरेली। उत्तर प्रदेश में धोबी समाज के लोगों लोगों के साथ हो रहे हिंसा शोषण और अत्याचार के खिलाफ गाडगे यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष कालीचरण दिवाकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय बरेली में ज्ञापन सौंपा।यह ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित था।जिसमें समाज के प्रति प्रशासन व सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। ज्ञापन में कहा गया है कि डिप्टी जेलर मीणा कनौजिया को न्याय मिले।मीना कनौजिया जो वाराणसी जेल में तैनात है। उनके साथ अन्याय हुआ है और समाज ने मांग की है। उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिया जाए।जिला कौशांबी में मां बेटी की हत्या के दोषियों को सजा मिले।कौशांबी जिले में एक परिवार में मां बेटी की हत्या कर दी गई थी। समाज ने प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कडी करवाई की मांग की है। बदायूं में संत गाडगे महाराज की प्रतिमा स्थापना हो बदायूं जिले में संत गाडगे महाराज जी की प्रतिमा की स्थापना की जानी थी लेकिन इस पर रोक लगा दी गई है। समाज ने मांग की है कि प्रतिमा की स्थापना एवं अनावरण शीघ्र किया जाए।23 फरवरी को सरकारी अवकाश घोषित हो। संत गाडगे महाराज की जयंती 23 फरवरी को मनाई जाती है लेकिन सरकारी अवकाश न होने के कारण बहुत से लोग इसमें भाग नहीं ले पाते हैं।समाज में सरकार से अनुरोध किया है कि 23 फरवरी को सरकारी अवकाश घोषित किया जाए। ज्ञापन को सौंपने के दौरान गाडेग यूथ ब्रिगेड बरेली पदाधिकारीयों और समाज के गणमान्य लोग रहें।प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष आदेश दिवाकर जिलाध्यक्ष कालीचरन दिवाकर व अन्य कार्यकर्ता राजेश कुमार चौधरी, अजय भास्कर,अमर दिवाकर,राजीव दिवाकर आजाद,उमा शंकर प्रभाकर,प्रवीन कुमार रजक, राज कुमार भारती,ब्रिजेश कन्नोजिया,अनिल दिवाकर, सन्तोष दिवाकर,सुरेश दिवाकर,सुरेश कुमार,लीलेन्द्र कनौजियाइस मौके पर गाडगे यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी कार्यकर्ता की भारी संख्या में उपस्थित रहें।

– बरेली से वीरेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *