अभिमान का जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन
सफलता हेतु अभिप्रेरणा, उचित मार्गदर्शन के साथ ही अथक परिश्रम और लगन आवश्यक : डॉ. अमित शर्मा
बरेली। जनपद के ग्राम मटिया नगला में स्थित परिषदीय विद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में आ गया, जब विद्यालय के कक्षा पांच के विद्यार्थी अभिमान उपाध्याय ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता दर्ज की। बताते चलें कि इससे पहले भी पूर्व छात्रा वैष्णवी शर्मा ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि उन्होंने विभागीय अनुमति से गर्मियों की छुट्टियों में, शीत कालीन अवकाश में और सामान्य दिनों में भी एक्स्ट्रा क्लास लगाकर बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई और बच्चों तथा अभिभावकों का भी पूरा सहयोग मिला जिस कारण यह सफलता मिली। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी इस हेतु जागरूक और प्रेरित करने हेतु ‘अभिमान अभिनंदन समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें निपुण, होनहार और नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थी अभिमान उपाध्याय, उनकी माता कुसुम उपाध्याय और पिता सुधाकर उपाध्याय का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अभिमान को परीक्षा की तैयारी कराने वाले मार्गदर्शक और विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि सफलता हेतु अभिप्रेरणा, उचित मार्गदर्शन के साथ ही अथक परिश्रम और लगन बहुत आवश्यक है। अभिमान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरु को दिया है। अभिमान की इस सफलता पर प्रोफेसर सोती शिवेंद्र चंद्र, प्रोफेसर आदर्श कुमारी शर्मा, सहायक निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश, लखनऊ, मनोज कुमार वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, डीआईओएस अजीत कुमार, बीईओ फरीदपुर, तौसीफ अहमद, प्रधान अध्यापक डॉ अमित शर्मा, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी, प्रीति, एआरपी लक्ष्मीकांत शुक्ला, जयपाल सिंह, डॉ. अखिलेश उपाध्याय, डॉ नेहा यादव, राजेश मौर्य, सहित जनपद के अन्य शिक्षकों डॉ. संजीव शर्मा, उर्मिला, रुचि सैनी, कौसर अनीस, प्रदीप कुमार, कमलेश तोमर, सायरा बानो, जिवेन्द्र सिंह, अरुण सिंह, मंजू रानी, कामरान खान, जिया उल हसन, कमल राजपूत, विजय त्रिपाठी, भावना सक्सेना, डीके गौतम, राहुल सिंह, डॉक्टर रीता पांडे, सुरभि अग्रवाल आदि ने बधाई दी है।