मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति के अनावरण के साथ मेधावियों का हुआ सम्मान

बरेली- आज पाल छात्रावास, 15 शास्त्री नगर, बरेली में मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति का अनावरण एवं होली मिलन समारोह मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश पाल (सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी) एवं शैलेंद्र विक्रम सिंह पाल, प्रांत अध्यक्ष, भारत तिब्बत सहयोग मंच ब्रज प्रांत के द्वारा संपन्न हुआ।
समारोह में हाई स्कूल-इंटरमीडिएट के 23 मेधावी छात्रों को उपस्थित मुख्य/विशिष्ट अतिथियों ने फूलमाला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्षेत्र विशेष में गोल्ड मेडल/प्रथम स्थान लाने वाले तीन बच्चों तथा 75 वर्ष से ऊपर के चार वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सरनाम सिंह पाल को पास्को न्यायालय में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश पाल जी ने कहा यह पूरा वर्ष माता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी वर्ष के रूप में समर्पित है। हम सब का दायित्व है जन-जन तक माता अहिल्याबाई का जीवन चरित्र पहुंचाये। कुछ लोग दूसरों के लिए जीते हैं और अमर हो जाते हैं ऐसी देवी अहिल्या बाई ने पूरा जीवन राष्ट्र को अर्पित किया। यह हम सबके लिए गौरव की बात है, हम सब मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर के आदर्शो, कर्मठता, धर्मपरायणता का भाव लेकर समाजिक हित का कार्य करें, राष्ट्र का निर्माण करें तब ही मां के सपनों को साकार कर पायेंगे।
कार्यक्रम में भारत तिब्बत सहयोग मंच के ब्रज प्रान्त अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम ने कहा होली मिलन के शुभ अवसर पर जुड़ने और जोड़ने का कार्य करें, टांग खींचने से बचें, हाथ पकड़ कर ऊपर उठाने का कार्य करें, जिससे समाज का नाम ऊंचा हो, लोगों को पता चलें कि हम मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर के वंशज हैं, जिन्होंने अपनी इच्छा शक्ति से भारतवर्ष में जीर्ण शीर्ण मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया। वर्तमान समय में हम सब लोगों की मौलिक जिम्मेदारी है कम से कम कचरा फैलाएं, प्लास्टिक का उपयोग कम करें, जिससे आने वाली पीढ़ी सुनहरा भविष्य दें सकें। कार्यक्रम के संयोजक शिवनाथ पाल जी का जिक्र करते हुए आभार प्रकट किया कि 78 उम्र में उनका जोश युवाओं को भी पीछे छोड़ देता है आदरणीय हमारे प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी शिवनाथ पाल एवं चंद्रभान शास्त्री ने किया। समिति के आय-व्यय का विवरण मंत्री रमेश चंद्र बघेल ने पेश किया। समारोह की अध्यक्षता श्री अशोक पाल द्वारा की गई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री डॉ० एस०एल० पाल, डॉ महेंद्र सिंह पाल, डॉ ए०पी० सिंह, इंन्जी० महेंद्र कुमार पाल (अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी), इंन्जी० कौशल किशोर बघेल (अधिशासी अभियंता जल निगम), इंन्जी० राकेश पाल (सहायक अभियंता सिंचाई विभाग) सुरेश कुमार पाल (पीसीएस) धीरज सिंह बघेल (आईआरएस), इंन्जी० आरएसएस पाल (उपाध्यक्ष, भाजपा ब्रज क्षेत्र), डॉ० संगीता पाल (प्राचार्य जीजीआईसी) सुनीता पाल, प्रमोद कुमार पाल, आशीष पाल (बी०डी०ओ०) राकेश पाल, कैप्टन झाझन लाल पाल, कैप्टन राजाराम पाल, मोहित पाल, जेपीएस पाल, इंदु पाल, नारायण सिंह पाल, शेखर सिंह पाल, मुकेश पाल, दुर्गा प्रसाद पाल, करन सिंह पाल एवं भारी संख्या में पाल समाज के लोग भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *