बरेली- आदर्श निकेतन इंटर कालेज अटामाण्डा में 17 मार्च से विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0कुलदीप कुमार विश्नोई के निर्देशन में प्रारंभ हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आज समापन हुआ।
प्रथम दिवस को नशा उन्मूलन, द्वितीय दिवस बाल विवाह एक कुप्रथा,तृतीय दिवस को स्वच्छता का महत्व व आवश्कता, चतुर्थ दिवस को संक्रामक रोगों से बचाव, पंचम दिवस को जल संरक्षण व बृक्षरोपण के महत्व व छठा दिवस को यातायात सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार,शिक्षक चन्द्रजीत व चन्द्र प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में प्रत्येक दिवस पर स्वयं सेवकों व स्वयं सेविकाओं ने गांव गांव भ्रमण करके विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा लोगो को उपर्युक्त विषयों पर जागरूक किया। दिनांक 23/03/25को सातवें दिवस पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने सभी स्वंय सेवकों को बताया कि इस सेवा भाव को हमेशा बनाये रखें व समाज सेवा अवश्य करते रहें।एक समय के पश्चात स्वंयसेवकों द्वारा किये गए कार्यों के सुखद परिणाम समाज मे अवश्य दिखाई देंगे।
कार्यक्रम अधिकारी ने सबको धन्यवाद ज्ञापित करके इस विशेष शिविर के समापन की घोषणा की।
– बरेली से पी के शर्मा
आदर्श निकेतन इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
