बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लंबे समय से थाना स्थानांतरण मांग को लेकर भाजपा व युवा व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल ने सीएम को मांगपत्र दिया था। शासन के निर्देश पर मंगलवार को एसपी उत्तरीय मुकेश मिश्रा ने थाना निर्माण के लिए प्रस्तावित कस्बा के शाही रोड पर खाली पढ़ी सिंचाई विभाग की भूमि का निरीक्षण किया। राजस्व टीम को बुलाकर नापतौल कराई। जानकारी के मुताबिक थाना कस्बा की आबादी से करीब एक किलोमीटर दूरी पर बंद पढ़ी रबर फैक्ट्री के सुनसान जगह पर है। जिससे फरियादियों को आने जाने में दिक्कत होती है। इतना ही नही आवास की व्यवस्था नही होने के कारण पुलिस कर्मियों को भी थाना से दूर किराए पर रहना पड़ता है। शासन से सिंचाई विभाग की भूमि को थाना निर्माण के लिए प्रस्तावित करने का निर्देश दिए गए है। जिसके चलते मंगलवार को एसपी ग्रामीण उत्तरी मुकेश मिश्रा ने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के साथ सिंचाई विभाग की जमीन को देखा। एसडीएम के निर्देश पर पहुंची राजस्व टीम के लेखपाल आदित्य कुमार सिंह को मौके पर बुलाकर जानकारी ली। राजस्व टीम बुधवार को रिपोर्ट तैयार करके एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्रा को सौंपेगी। जिसे शासन को भेजकर थाना निर्माण की सभी वाधाओ को खत्म करके अनुमति देने की मांग की जाएगी।सिंचाई विभाग की आधी जमीन पर पहले ही रोडवेज का निर्माण किया जा चुका है। एसपी ग्रामीण उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया शासन के निर्देश पर वह थाना निर्माण के लिए प्रस्तावित जगह को देखा है और राजस्व टीम ने नापतोल करके जानकारी दी है। बताया है कि यह सिंचाई विभाग की जगह है। राजस्व टीम उनको बुधवार को पूरी रिपोर्ट तैयार करके देगी। जिसको वह शासन को भेजेंगे।।
बरेली से कपिल यादव